/mayapuri/media/post_banners/55a43032cb4cefe1db744fdb61a8bacb27c29abb33cce9dc04da03f189de2a36.jpg)
कंगना-रितिक विवाद में रितिक की सफाई के बाद अब बॉलीवुड ऐक्टर फरहान अख्तर ने अपनी राय दी है. हमेशा खुलकर अपनी अपने विचार रखने वाले फरहान ने एक इवेंट के दौरान वुमन हैरेसमेंट पर एक बड़ी बात कह डाली. फरहान ने कहा है कि जरुरी नहीं कि हर बार महिलाएं ही हैरेस्ड होती हों. उनके इस बयान को रितिक के उस पोस्ट के समर्थन में माना जा रहा है. जिसमें रितिक ने कंगना द्वारा परेशान किए जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए रखी थी।
मैं किसी को फॉलो नही करता
फरहान से जब ये पूछा गया कि स्टाइल के मामले में वो किसे फॉलो करते हैं. तो उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वो किसी को फॉलो नहीं करते, बल्कि अपने ही स्टाइल में रहना पसंद करते हैं..फरहान के स्टाइल के बारे में फैशन पुलिस क्या कहती है, इस बारे में तो वो ही जानें. पर फरहान साहब, आपको ये बता दें कि आपकी बेबाक बयानी के फैन बड़ी तादाद में हैं।