'गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट' में परफॉर्म करेंगे फरहान अख्तर और विशाल भारद्वाज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट' में परफॉर्म करेंगे फरहान अख्तर और विशाल भारद्वाज

गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट का दिल्ली एडिशन एशिया का सबसे बड़ा विविध जोनर वाला बॉलीवुड संगीत फेस्टिवल है। यह फेस्टिवल दूसरी बार जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैदान में 27 और 28 जनवरी, 2018 को अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इसमें बॉलीवुड संगीत के हर जोनर के एक से बढ़कर एक बड़े नाम शिरकत करने वाले हैं।

गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट के दूसरे सीजन में हम बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता, फिल्म-मेकर और सिंगर परफॉर्मर फरहान अख्तर को अपने रॉक बैंड फरहान लाइव के साथ परफॉर्म करते हुए देख पायेंगे। दर्शकों को बेहद प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, प्रोड्यूसर, संगीतकार और प्लेबैक सिंगर विशाल भारद्वाज को भी इस फेस्टिवल में परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिलेगा। इस सीजन में दर्शकगण परफॉर्म करने वाले अन्य कलाकारों में अमिताभ भट्टाचार्य को शिरकत करते हुए देखेंगे, जो पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं। प्लेबैक सिंगर शाल्मली खोलगड़े बॉलीवुड के अपने चर्चित गानों पर परफॉर्म करने वाली हैं। अनप्लग्ड किंग के नाम से मशहूर सूर्यांश प्रोजेक्टर, कव्वाली के रॉक स्टांर फरहान साबरी, पारस मान और पृथ्वी गंधर्व के साथ कई अन्य कलाकार जैसे कि आशीष छाबड़ा, मिलिंद गाबा - मैलो डी, जेफिर और सिमर कौर, जुबली बरुआ, गौरव दत्ता और गोल्डी सोहेल इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले हैं।

गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट के इस सीजन को बहुत ही बेहतर तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें बॉलीवुड संगीत का लगभग हर जोनर शामिल है। संगीत आनंद देने वाली एक कला है, जिसे हर कोई पसंद करता है। संगीत को उसके तत्वों, भाव, टोन के आधार पर कई जोनर में बांटा जा सकता है। दिल्ली की जनता संगीत के अलग-अलग स्वाद का लुत्फ उठा पायेगी, जैसे सूफी, हिप-हॉप, कव्वाली, पंजाबी, फोक, पॉप, कर्मिशियल, इलेक्ट्रिॉनिक्स और अनप्लग्ड।

फिल्ममेकर और गायक-संगीतकार, विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘भारत में लोग भले ही फिल्म को भुला दें लेकिन उसका गाना लोकप्रिय हो जाता है। लोग उसे हमेशा याद रखते हैं। संगीत मेरी आत्मा के लिये भोजन की तरह है। दिल्ली में आयोजित होने वाला गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट एक बेहतरीन अनुभव होगा।’

अभिनेता, फिल्ममेकर और सिंगर परफॉर्मर फरहान अख्तार ने कहा, ‘अपने देश की राजधानी में अपने फैन्स के लिये परफॉर्म करने का मुझे इंतजार है। दिल्ली में परफॉर्म करना खास है क्योंकि यहां के लोग हमें हमेशा ही ढेर सारा प्यार देते हैं। उनके साथ संगीत के जरिये जुड़ना बेहद रोमांचित करने वाला है। इस बार यह गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्टस में अन्य परफॉर्मर्स के साथ होने जा रहा है। मस्ती का यह समय बस आने ही वाला है।‘’

इस फेस्टिवल के बारे में बताते हुए, स्वरूप बनर्जी (सीईओ, इवेंट कैपिटल) ने कहा, ‘’इसके पहले सीजन में हमें बेहद प्यार और सपोर्ट मिला था। दूसरे सीजन में भी हम वैसा ही कमाल करने की तैयारियों में जुटे हैं। 50 से भी ज्यादा परफॉर्मर दो मुख्य मंच पर अपना कमाल दिखायेंगे और बॉलीवुड संगीत प्रेमियों का पूरे दो दिन मनोरंजन करेंगे। फेस्टिवल की तैयारी बहुत ही भव्य तरीके से की गई है। एफएंडबी का अनुभव दिल्ली में परिवार के साथ आने वाले दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गाना बीएमपी में फैन्स बॉलीवुड पंजाबी, हिप हॉप, सूफी, रोमांस, फोक, फंक एंड पॉप के मिले-जुले रूपों का आनंद ले पायेंगे। जो इसे पूरी दुनिया में सही मायने में एक संपूर्ण मल्टी-जोनर बॉलीवुड संगीत से सुसज्जित फेस्टिवल बनाता है। भारत की राजधानी के दिलों में अपने खुद के संगीत को प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत ही गर्व का अनुभव हो रहा है।‘’

Latest Stories