/mayapuri/media/post_banners/1ecd7b3f1dbd6473745625c8b27be21a3cf906613d043e64135d22c345e943a1.jpg)
Farzi teaser: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) प्राइम वीडियो की 'फर्जी' (Farzi) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं, जिसका पहला लुक बुधवार, 4 जनवरी 2023 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर जारी किया. वहीं फिल्म मेकर्स और खुद शाहिद ने लुक शेयर (Farzi First Teaser) करते हुए कैप्शन लिखा, कि "नया साल नया माल".
आर्टिस्ट की भूमिका निभाएंगे शाहिद कपूर
मेकर्स द्वारा शेयर की गई शॉर्ट वीडियो में, शाहिद एक स्टूडियो के अंदर एक कैनवस पर पेंटिंग करते हुए, कैमरे की ओर देखते हुए और कह रहे थे, "मेरी लाइफ का नया फेज. क्या लोगों को पसंद आएगा? पर आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है, नहीं". इसके बाद शाहिद कैमरे की ओर देखते हुए आंख मारते हैं, और जैसे ही वह फ्रेम से बाहर निकलते हैं, पीले रंग में लिखे फ़र्ज़ी शब्दों के साथ उनकी रंगीन अमूर्त पेंटिंग देखी जा सकती है.
फिल्म 'फर्जी' में नजर आएंगे ये सितारें
/mayapuri/media/post_attachments/6a8b5fc64412a025494ecc12a3faa498894595cbe851b65671d006424c011da0.jpg)
आपको बता दें कि द फैमिली मैन फेम राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित, आगामी वेब सीरीज फ़र्जी में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में विजय सेतुपति, के के मेनन, कुब्रा सैत, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और राशी खन्ना भी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)