Advertisment

पापा कहेते थे बड़ा नाम करेगी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पापा कहेते थे बड़ा नाम करेगी

अमरावती मदर पेठ इंग्लिश  हाईस्कूल की कक्षा १० की होनहार छात्रा और बालीवुड के मशहूर फिल्म P.R.O राजु कारीया की नवासी तथा स्वर्गीय एक्टर इंदर कुमार की बेटी खुशी कारीया ने गणित मे ९९/ अंक हासिल किये है तथा 91/5 फीसदी अंक हासिल कर शानदार सफलता हासिल की है खुशी को कराटे खेलने का बहुत शौक है कराटे में खुशी ने दो सिल्वर मैडल भी हासिल किये है खुशी को डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक है लेकिन पहले वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहती हैं

बतादे कि खुशी अपने पिता सवर्गीय इंदर कुमार और नाना राजू कारीया को अपना आइडल मानती है खुशी अपने पापा जैसा विलपावर रखकर हर मुसीबतों को झेलकर अपनी मंजिल हासिल करने वाला तथा अपने नाना राजु कारीया जैसा अपने फील्ड मे नाम व शौहरत हासिल करना चाहती हैं

खुशी को डांस तथा एक्टिंग का भी बहुत शौक है लेकिन पहले वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहता है वैसे खुशी को अब तक मॉडलिंग के कइ ऑफर मिले लेकिन नाना ने मना कर दिया बोले पहले पढाई पुरी कर लो खुशी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने नाना नानी अपने शिक्षक और अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या खत्री को देती हैं जिनकी मदद से वह आगे बढ़ीं।

Advertisment
Latest Stories