/mayapuri/media/post_banners/d0ad2f5c56c71b3ff223d73cd0242949a85c5af674fdc0728c04534861b48151.jpg)
मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुई फातिमा सना शेख एक फिर सुर्खियों में आ गई है। लेकिन इस बार वो बोल्डनेस की वजह सुर्खियों में आ गई है। जी हां फातिमा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वे बीच किनारे स्विमसूट पहने नजर आ रही है। इस शानदार बैकग्राउंड में काले रंग का स्विमसूट पहने फातिमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फिलहाल फातिमा यशराज बैनर के तले बन रही है अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग माल्टा में कर रही है। फिल्म के लिए फातिमा ने तलवारबाजी और तीरंदाजी सीखी है, इसमें वह योद्धा के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ अहम भूमिका में नजर आएंगी।