Advertisment

लोगों ने कहां मुझमें अदाकाराओं वाली बात नहीं : फातिमा सना शेख

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
लोगों ने कहां मुझमें अदाकाराओं वाली बात नहीं : फातिमा सना शेख

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अमिर खान के साथ फिल्म दंगल’ से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में लोगों को उनकी अदाकीरी बेहद पसंद आई थी। इसी पर फातिमा का कहना है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद भी उनका सफर आसान नहीं था।

Advertisment

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब फातिमा से उनके शुरआती करियर के बारे में पुछा गया तो फातिमा ने कहां कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद भी उनका सफर आसान नहीं था क्योंकि लोग उन्हें कहते थे कि वह दिखने में दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ जैसी अदाकाराओं सी नहीं है। फातिमा ने आगे कहा कि किरदारों के लिए बार-बार ठुकराए जाने के कारण उनका ध्यान प्रमुख किरदारों से हटकर अच्छी भूमिकाओं की ओर गया। फातिमा ने कहा, ‘‘ मैं एक बाल कलाकार थी। मैंने अभिनय छोड़ा और कई वर्ष बाद वापसी करना आसान नहीं था। मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था। लोग मुझे कहते थे कि मैं दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ की तरह नहीं दिखती। वे कहते थे कि क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती इसलिए मुझे जो काम मिल रहा है वह कर लेना चाहिए। ऐसे कई वाकये हैं जब मुझे कहा गया कि मैं उतनी बेहतर नहीं हूं।’’

बता दें की फातिमा ने बतौर बाल कलाकार कमल हासन की फिल्म ‘‘चाची 420’’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में की थी।

Advertisment
Latest Stories