Maula Jatt Box office collection: Fawad Khan की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ का कलेक्शन

| 19-10-2022 1:29 PM 17
Fawad Khan film The Legend Of Maula Jatt
Source : mayapuri Fawad Khan film The Legend Of Maula Jatt

Maula Jatt Box office collection: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच माहिरा खान (Mahira Khan) और फवाद खान अभिनीत फिल्म  'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend Of Maula Jatt) इन दिनों चर्चा में है. वही फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई कर ली है, जिसके बाद यह फिल्म पाकिस्तान (Pakistani film) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

आपको बता दें कि इस फिल्म की न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देशों में भी खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ 'मौला जट्ट' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फवाद खान पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी मशहूर हैं. फवाद ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया है. इसके अलावा वह बॉलीवुड की अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.