FWICE का आया है बयान, कोरोनावायरस आउटब्रेक में सलमान खान को छोड़कर अभी तक मदद के लिए नहीं आया है कोई आगे
कोरोनावायरल आउटब्रेक के चलते इस वक्त पूरे देश में लॉकडाऊन में है। फिल्म इंडस्ट्री में भी
पिछले 15 दिनों से काम पूरी तरह से ठप है। ना शूटिंग हो रही है और ना ही किसी तरह का कोई इवेंट। नतीजा इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिहाड़ी मजदूरों के सामने बड़ा संकट आन खड़ा हुआ है। ऐसे मे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मदद करने की बात कही है। लेकिन FWICE की मानें तो अब तक किसी ने भी फोन कर मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया है। मदद की बातें केवल सोशल मीडिया पर ही चल रही है। इससे आगे नहीं बढ़ी हैं।
क्या कहा है FWICE ने
FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज की तरफ से कहा गया है कि कोरोनावायरस आउटब्रेक में मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से जो भी बातें कही जा रही हैं वो केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है। क्योंकि ना तो फेडरेशन के पास किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स का फोन गया है और ना ही किसी सेलेब ने मजदूरों से संपर्क साधने की कोशिश की है। साथ ही कहा गया है कि बॉलीवुड एशिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और हमारी फेडरेशन से 25 लाख लोग जुड़े हैं। इस समय फेडरेशन में दिहाड़ी मजदूरी काम करने वाले लगभग 25 से 30 हजार मजदूर एक्टिव हैं। जिनके घरों का चूल्हा नहीं जल रहा है।
फोन तो किए लेकिन मदद नहीं की..
फेडरेशन का कहना है कि कुछ सेलेब्स ने फोन तो किया है लेकिन मदद अब तक नहीं की है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार को फोन और उसके बाद मेल तक किया जा चुका है लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसा ही हाल बाकी सेलेब्स का भी है। सोनम कपूर, मधुर भंडारकर, तब्बू, साजिद नाडियाडवाला सहित कई और लोगों का फोन फेडरेशन के पास पहुंचा लेकिन मदद नहीं।
केवल सलमान खान प्रोडक्शन से मदद के लिए बढ़े हैं हाथ
फेडरेशन का ये भी कहना है कि कोरोनावायरस आउटब्रेक के दौरान केवल सलमान खान प्रोडक्शन की तरफ से ही मदद के लिए फोन आया है।
सलमान खान प्रॉडक्शन हाउस की सीईओ समीराजी से बात हुई है और उन्होने 25000 वर्कर्स का अकाउंट नंबर मांगा है। वह डायरेक्ट वर्कर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कर रहे हैं। लेकिन ऑफिस बंद होने के चलते हम नंबर नहीं भेज पा रहे हैं।
साउथ इंडस्ट्री में कई सेलेब्स कर चुके हैं आर्थिक मदद
जहां बॉलीवुड में मदद की केवल बातें ही हो रही हैं वहीं साउथ इंडस्ट्री में लोग वाकई मसीहा बनकर सामने आए हैं। एक्टर प्रभास, प्रकाश राव, रामचरण अल्लू अर्जुन जैसे साउथ स्टार्स ने गरीबों के लिए अपना खजाना खोल दिया है।
और पढ़ेंः शाहरुख खान का सर्कस दोबारा देख सकेंगे फैंस, आज से दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होगा शो