Advertisment

2019 में बायोपिक्स की जोरदार बारिश में महिला कलाकारों का राज

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
2019 में बायोपिक्स की जोरदार बारिश में महिला कलाकारों का राज

बायोपिक्स का ट्रेंड अभी लुप्त होने वाला नहीं, आने वाले समय में तो बिल्कुल नहीं। वास्तव में बॉलीवुड ने कई दिलचस्प कहानियों पर काम करना शुरू कर दिया है जिन्हें अद्भुत सिनेमैटिक अनुभव के साथ बनाकर सेल्यूलाइट पर दिखाने की कवायत जोरों पर है। चौंकाने वाली बात ये है कि 2019 में आने वाली सभी बायोपिक फिल्में महिलाओं पर आधारित है जिनमें काफी अलग अलग तरह की ऐसी मजबूत कहानियां शामिल है जो 2019 में स्क्रीन पर दिखाई देंगी। पहली बायोपिक 'मणिकर्णिका' जिसमें कंगना रनौत पहली बार फीचर फ़िल्म निर्देशिका के रूप में भी शुरुआत कर रही है और वे बतौर नायिका 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई' को गहराई से चरितार्थ करेंगी। रानी लक्ष्मीबाई पहली महिला रानी थी जिन्होने अपने युग में अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। दूसरा बायोपिक है 'छपाक', जिसमें दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी को पेश करेंगी। लक्ष्मी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और अब एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में काम करती है। फिल्म का निर्देशन कर रही है मेघना गुलज़ार। तीसरी बायोपिक है 'शकीला' जिसमे रिचा चड्ढा नब्बे के दशक के अंत में एडल्ट फ़िल्म स्टार के रूप में टैग कर दी गयी साऊथ की सुपर स्टार रह चुकी अभिनेत्री शकीला की कहानी उजागर कर रही है जिसे आज भी वहां के लोग एक क्रांतिकारी अभिनेत्री मानते हैं। अवॉर्ड विनिंग निदेशक इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित यह फिल्म शकीला की कहानी दिखाएगी जिसने फ़िल्म नगरी के पुरुष प्रधान व्यवसाय के मानदंडों को अपने हिसाब से बदल डाला था। चौथी बायोपिक है ''गुंजन सक्सेना' जिसमें जाह्नवी कपूर, पहली भारतीय महिला लड़ाकू एविएटर गुंजन सक्सेना  के रोल में इस बहादुर भारतीय एविएटर की कहानी  कहती है  जिन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में घायल सौनिकों को बचाया था। पांचवी बायोपिक है 'सायना नेहवाल', जिसमें निर्देशक अमोल गुप्ते के इस सच्ची कहानी में सायना नेहवाल का किरदार निभा रही है श्रद्धा कपूर। ये पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी सायना ने बैटमिंटन में तेईस से अधिक अंतराष्ट्रीय जीतते हुए अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का नाम बढ़ाया है। छठी बायोपिक है 'डेबोरा हेरॉल्ड जिसमें जैकलीन फर्नांडिस प्रमुख भारतीय साइकिलिस्ट की भूमिका निभाएंगी। डेबोरा एक 23 वर्षीय साइकिलिस्ट है जो निकोबार दीप समूह से ताल्लुक रखती है और यूसीआई, यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली पहली भारतीय साइकिलिस्ट है।

Advertisment
Latest Stories