/mayapuri/media/post_banners/c45ac8130f466139de14f18ed2e4e0766074ab8f5434b9a194d9093d8a60c9dc.jpg)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को एक खास तोहफा देने की घोषणा की है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका की मां और बिजनेस पार्टनर डॉ. मधु चोपड़ा ने बताया कि उनके यहां पर 80 प्रतिशत काम करने वाली महिलाएं हैं और इनमें से भी अधिक शादीशुदा हैं। ऐसे में इस बात का ख्याल रखते हुए हमने एक पॉलिसी बनाई है कि महिलाओं को ऑफिस आने का समय उनके मुताबिक होगा ताकि वो अपने घर में भी समय बिता सकें।
बच्चों का मेडिकल खर्च भी उठाएंगे
मधु चोपड़ा ने कहा, 'ऑफिस टाइमिंग के अलावा हम गर्भवती महिलाओं को 12 हफ्ते की छुट्टी के साथ-साथ उनका पूरा मेडिकल खर्च भी हम ही उठाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चों के लिए नर्सरी भी बनवा रहे हैं, ताकि उनके छोटे बच्चे अपनी मां के सामने ही रह सकें।
डॉ. मधु ने बताया कि हमने पुरुष कर्मचारियों के लिए भी कुछ ऐसी ही सुविधाओं का प्रावधान किया है। हमारे यहां काम करने वाले मर्दों को 4 हफ्ते की पैटरनिटी (पितृत्व) छुट्टी दिए जाने की पॉलिसी रखी है। डॉ. मधु ने बताया कि इस पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में प्रियंका ने महिलाओं के प्रति एक साहसिक कदम उठाने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि प्रियंका बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस बनने जा रही हैं, जो अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की कमाई के मुनाफे में हिस्सा लेंगी।