Dev Anand 100th birth anniversary: देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग By Asna Zaidi 25 Sep 2023 | एडिट 25 Sep 2023 07:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Dev Anand 100th birth anniversary: सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी उनकी यादें ताजा कर देती हैं. वहीं 26 सितंबर 2023 को दिग्गज एक्टर देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dev Anand 100th birth anniversary) हैं. ऐसे में इस मौके को और भी खास बनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 'देव आनंद@100 फॉरएवर यंग' का आयोजन किया गया. दो दिवसीय महोत्सव में दिखाई गई ये फिल्में आपको बता दें कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) द्वारा आयोजित 'देव आनंद @ 100 - फॉरएवर यंग' नामक दो दिवसीय महोत्सव में अभिनेता की चार फिल्में सीआईडी (1956), गाइड (1965), ज्वेल थीफ (1967), और जॉनी मेरा नाम (1970) दिखाई जा रही हैं. सभी चार फिल्मों का निर्देशन महान फिल्म निर्माता विजय आनंद ने किया है. पहले दो में देव आनंद के साथ वहीदा रहमान थीं. सीआईडी (1956) सीआईडी 1956 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. यह राज खोसला द्वारा निर्देशित और गुरु दत्त द्वारा निर्मित है. इसमें देव आनन्द, शकीला, जॉनी वॉकर, के एन सिंह और वहीदा रहमान हैं. फिल्म में देव आनन्द एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हैं जो एक हत्या के मामले की जांच कर रहा है. गाइड (1965) गाइड 1965 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. यह भारत के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी लेखक आर के नारायण के द गाइड नाम के उपन्यास पर आधारित है. ज्वेल थीफ (1967) ज्वेल थीफ को डायरेक्ट देव आनंद ने किया था. वहीं इस फिल्म में देव आनन्द, वहीदा रहमान,लीला चिटनिस, अनवर हुसैन, उल्हास, गजानन जागीरदार, रशीद ख़ान, किशोर साहू, प्रवीन कौल, मृदुला रानी जैसे कई कलाकार नजर आए. जॉनी मेरा नाम (1970) जॉनी मेरा नाम 1970 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. विजय आनन्द द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में देवानन्द और प्राण ने दो भाइयों का किरदार निभाया है जो बचपन में बिछड़ जाते हैं. हेमा मालिनी, आई एस जौहर, इफ़्तेख़ार और प्रेमनाथ ने भी इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई है. #fhf mumbai news today #film heritage foundation mumbai news today #dev anand film screening news in hindi #iconic film actor dev anand news #dev anand 100th birthday celebration #dev anand best movies list #film festival dev anand news today #dev anand birthday anniversary #dev anand films #best dev anand movies #hindi film johny mera naam dev anand #dev anand hindi film jewel thief #dev anand guide movie #dev anand cid movie #dev anand news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article