/mayapuri/media/post_banners/25c3ffaaae0e748a3ce37341abba616cb77926c341ecfff069f58c9e5a037052.jpg)
Bollywood EX-Couples: बॉलीवुड एक ऐसी जगह हैं हर रोज कुछ न कुछ मनोरंजक होता रहता हैं. बॉलीवुड में आए दिन नए रिश्ते बनते है तो कई रिश्ते टूटते भी हैं. वहीं बॉलीवुड में ऐसी कई प्रेम कहानियां भी हैं जो शुरूआती दौर में अपने प्यार की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में ऐसी नफरत आ गई कि इन सितारों ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का भी मौका दे दिया. ऐसे में आज हम उन्ही बॉलीवुड की जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जोकि शुरुआत में काफी अच्छे कपल साबित हुए लेकिन बाद में उन्हें अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. यहीं नहीं में वह एक्स कपल सरेआम एक-दूसरे को बेज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
शाहिद कपूर और करीना कपूर खान
/mayapuri/media/post_attachments/7ed5c1e71484f5b4f1b96fb88908c98f3abdba1c0f602b9eba3057e5d631a815.jpg)
शाहिद कपूर और करीना कपूर ने कभी भी अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात नहीं की. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहिद से सवाल किया गया कि क्या वो करीना के साथ दोबारा काम करना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए शाहिद ने कहा था कि अगर मेरे डायरेक्टर मुझसे किसी गाय या भैंस के साथ काम करने के लिए कहते हैं तो भी मैं करूंगा. हालांकि बाद में दोनों ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' में काम किया, लेकिन दोनों एक साथ नजर नहीं आए. लेकिन ऐसा कहा जाता हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका हैं जिसके बाद उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग कर दिए.
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन
/mayapuri/media/post_attachments/b53bad9b1031aa1c4cb57c2863a4e1819786861f9ab1a44f0bdd09d492b1c1e4.jpg)
काफी समय से कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा खबरें आ रही थी. यही नहीं एक टीवी शो में, कंगना ने कहा कि ऋतिक रोशन ने पहले उनका इस्तेमाल किया और बाद में अपने रिश्ते से पूरी तरह पीछे हट गए. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक को लेकर कई बातें भी लिखीं. वहीं ऋतिक रोशन और राकेश रोशन पर भी अपनी छवि खराब करने के आरोप लगे थे। दोनों के बीच ये विवाद काफी समय तक चला और अब भी कंगना ऋतिक का नाम लिए बिना ताना मारती नजर आ रही हैं.
साजिद खान और जैकलीन फर्नांडीज
/mayapuri/media/post_attachments/006c0e2ee24e655f967025377c519ece8299b3a6082142effbd3e1d86d9761fb.jpg)
साजिद खान इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आ रहे हैं और मीटू के आरोप के चलते विवादों में घिरे हैं। वहीं साजिद खान जैकलीन फर्नांडीज को लंबे समय से डेट कर रहे थे और 2012 में दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद साजिद ने कहा था कि जब आपकी जिंदगी में कोई महिला नहीं होती है तो आप खुद पर काम करते हैं.
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/0149aa070d0c51aed2f2b7d17e69aaae89b3a9a534f3eb889554d50fc4f803fd.jpeg)
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार काफी समय से एक रिश्ते में थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी के बाद कहा था कि अक्षय ने उनका इस्तेमाल किया और दूसरा साथी मिलने पर उन्हें छोड़ दिया. वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था. हालांकि अक्षय कुमार ने कभी भी दोनों के रिश्ते के बारे में बात नहीं की.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/97e7888982487ba21afe5cd459cec149eb91e36d90eafefd2e62473afceef37c.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया. दोनों के ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गईं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दीपिका ने कहा था कि रणबीर ने उन्हें धोखा दिया है. दीपिका ने कहा था कि रणबीर कपूर को कंडोम का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाना चाहिए. दीपिका के इस बयान पर रणबीर ने कहा था कि यह एक अहम बात है जिससे लोगों को अवगत होना चाहिए. दीपिका ने अच्छा संदेश दिया है. वहीं अब दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)