/mayapuri/media/post_banners/3a008fd6e6f5b799f8c6b8f76b0590081692c7e006f4c34dbaf4b18285957b01.png)
Arijit Singh Spoted at Salman Khan Apartment: बॉलीवुड भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' को चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसको देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के बीच सालों पुराना झगड़ा खत्म हो गया हैं.
सलमान खान और अरिजीत सिंह का झगड़ा हुआ खत्म
Arijit singh Spotted at #SalmanKhan's house Today. What's happening?? #Tiger3 #Tiger3Trailerpic.twitter.com/tLPKUnEN2p
— MASS (@Freak4Salman) October 4, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसके आधार पर कहा जा रहा है कि सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच सबकुछ ठीक है. बुधवार की रात, 4 अक्टूबर 2023 को अरिजीत सिंह को सलमान खान के मुंबई के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. उन्हें सलमान के घर से बाहर निकलते देखा गया. वहीं फैंस इस वीडियो को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस वजह से हुआ था सलमान और अरिजीत
सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. जब अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आए तो सलमान खान उस इवेंट को होस्ट कर रहे थे. इस दौरान सलमान ने अरिजीत सिंह से कहा कि “तू है विनर?” इस पर सिंगर ने जवाब दिया, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया.” इसके बाद बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान समेत सलमान की कई फिल्मों से अरिजीत के गाने हटा दिए गए. वहीं साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान से सार्वजनिक माफी मांगते हुए उनसे सुल्तान में अपने गाने के एडिशन को बरकरार रखने की अपील की थी. इस दौरान अरिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कई बार टेक्स्ट और मेल के जरिए सलमान से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने लिखा "सलमान खान आप इस बात को लेकर ग़लतफ़हमी में हैं कि मैंने आपका अपमान किया." सुल्तान के गाने के बारे में उन्होंने लिखा, ''मैंने बहुत गाने गाए हैं सर. लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं. कृपया इस भावना को ख़त्म न करें”.