/mayapuri/media/post_banners/86d855f27bbe205d3d9735172c877b6ca0d45eece4a664a192fcbe9ed976b512.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) और दिपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आने वाली फिल्फ ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के इमोशनल सीन की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाएगी. फिल्म के इस सीन को मुबंई में शूट किया जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/21cea7395f1f0148c5fd27c1f715052ea2bd561db8a61e7b9112e1c0a30d0ab8.jpg)
दिपिका पादुकोण इन दिनों काफी बिजी हैं. लगतार दो फिल्मों की तैयारी में लगी हुई हैं. जहां एक तरफ एक्ट्रेस फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग कर रही हैं. वही वह इस रीलीज होने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में अपनी अपना बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारी कर हैं.
फिल्म ‘फाइटर’ के इमोशन सीन को शूट करने के लिए खास तैयारीयां कि गई हैं. इस सीन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियों में कि जाएगी. इस फिल्म के सीन लीक न हो इसके लिए शूटिंग कम से कम क्रू मेंबर्स के बीच की जाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/c526307d20d1c84ce40943dfd7df9a49b320a1aa59e466efe490966416258d78.jpg)
खबरों की माने तो सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), दिपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फिल्म की इमोशनल सीन की शूटिंग कर रहे हैं. सोमवार को चांदीवली में शूटिंग शुरु हो गई हैं. यह सीन फिल्म के लिए काफी अहम माना जा रहा है. सिद्धार्थ आनंद ने सेट पर न्यूनतम क्रू मेंबर रखे हैं. हालांकि इस दौरान करीब 20 से 30 अतिरिक्त क्रू मेंबर को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/d8d689c352dd6e3c8c11aaa78ed7dd5607c7c613d49848d42e4d7f8a902280a3.jpg)
मुबंई में शूट किए जाने वाले सीन्स लगभग जून के महीने तक पूरे कर लिए जाएगे. जिसके बाद फिल्म के बाकि सीन्स की शूटिग विदेश में की जाएगी. विदेश में इस फिल्म के दो गानों के साथ एक एक्शन क्लाइमैक्स सीन को शूट किया जाएगा. फिल्म में ऋतिक रोशन शमशेर पठानिया का किरदार निभाएंगे.
फिल्म दिपिका पादुकोण भी एक फाइटर पायलेट की भूमिका निभाएगी. फाइटर को अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज की जाएगी. इसी फिल्म दिपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी को पहली बार देखा जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/72b496faccbc182fc9b4b0c1c298f92b49dd1571c6dab3aa53df1f4750000417.jpg)
ऋतिक रोशन को इसेस पहले साल 2022 में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नज़र आए. इसी के साथ अगर दिपिका पादुकोण की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में देखा गया था. फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स आफिस पर बेहतरीन सफलता हासिल की. दिपिका पादुकोण इस साल साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) में नज़र आने वाली हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b0f84bce3c52f849fade877f617e435d773f7e6814921b653b66d757dcb49737.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)