/mayapuri/media/post_banners/ee7df5c9b16d80b760756866f2f984140593b464ec71dfef90c73cff15763bb6.png)
Ishq Jaisa Kuch Song Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज हुआ था जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं. इस बीच आज 22 दसंबर 2023 को फिल्म का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' (Ishq Jaisa Kuch) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं.
रोमांटिंक अंदाज में दिखें ऋतिक और दीपिका
?si=kQ6_-qcr7Jd1deJt
आपको बता दें कि सॉन्ग इश्क जैसा कुछ में ऋतिक और दीपिका की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पंसद आ रही हैं. सॉन्ग इश्क जैसा कुछ को विशाल-शेखर ने संगीतबद्ध किया है और गीत कुमार के हैं. इसे मेलो डी और शिल्पा राव ने गाया है, और बॉस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं फाइटर एक एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी फिल्म फाइटर
/mayapuri/media/post_attachments/d057ac71478355d36cd7c837e2ca5bcf95c3708745baa15aaac4e60fa5cd3dbd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd2b512d501faedc3f5e8b8d615d6ed7c7296b49ef48cad37b38bb911445a63c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ba18adeb9524efc27dda86f003be1a9b7b03de9d817b9bfe98bf1308453e21ae.png)
/mayapuri/media/post_attachments/c0e09708209530ceafdc5441fc6b03329c672f0a42307b3d985340840e74100c.png)
फाइटर में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाएंगी. अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी का किरदार निभाया है. वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)