/mayapuri/media/post_banners/6e05e4e38c4541db9baed6274eff384c9f036ee59997e6d6b9df3942c5aa1411.png)
Fighter Song Sher Khul Gaye Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'फाइटर' (Fighter) का पहला गाना 'शेर खुल गए' ( Sher Khul Gaye) रिलीज़ हो गया है. शेर खुल गए फाइटर का पार्टी एंथम है जिसमें दीपिका ओर ऋतिक बेहतरीन डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है और दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं.
ग्लैमरस अंदाज में दिखीं दीपिका
?si=ASmPuD095NwA8uNf
आपको बता दें कि शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 को 'फाइटर' का गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है, जिसमें ऋतिक रोशन धमाकेदार अंदाज में डांस फ्लोर पर रंग जमाते नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, 14 दिसंबर को ऋतिक रोशन ने गाने का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बताया था कि गाना 15 दिसंबर को रिलीज होगा.इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है, संगीत विशाल और शेखर का है और गीत कुमार के हैं.
25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फाइटर
/mayapuri/media/post_attachments/5fb801c4a26790040869c2b994605fa9e02e822164701c67560666c937f5a48a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2d7ab5d4416b25309d8290c7945f08a068a34df435602f552a9adc66c07f40a7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/29d77f46b634b62e3c8bfc95ad54871d36d94ce15d52a80afa358f38bd6025d6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/141b0396b94c82527bf7fe15c9829c16621a741c85a014f9dace4798ce3d56c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3d123d1feb5d7260a128da1524af560cd3a9ae325c8869808bb5dc90c638847f.png)
/mayapuri/media/post_attachments/3aa8992c8d0c479f4fb7851960eaf58828cbd4f3c0bb359bfac1e498f2afe432.png)
/mayapuri/media/post_attachments/2978c8a23751bf5c13241ceab5c53c32bd31b8fba59651f3aef6c2b1fdcfc939.png)
फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं. फाइटर दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन का पहला सहयोग है. इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. फिल्म फाइटर का पहला गाना 15 दिसंबर को रिलीज होगा. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)