डार्क वेब, ड्रग्स और ग्लैमर इंडस्ट्री पर आधारित होगी फिल्म 'addiction' ट्रेलर रिलीज

author-image
By Mayapuri
New Update
Film addiction will be based on dark web, drugs and glamor industry, trailer release

हाल ही में फिल्म एडिक्शन का ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी ग्लैमर इंडस्ट्री के पीछे छुपे हुए अंधेरे को दिखाने का प्रयास कर रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक अभिनेत्री आत्महत्या कर लेती है जिसके लिए वह एक अन्य अभिनेत्री (माया) को इसके लिए जिम्मेदार बताती है. जबकि एक अन्य दृश्य में दिखाया जाता है कि आरोपी एक रिंग चला रहा है और डार्क वेब पर एक्ट्रेस के वीडियो को नीलाम करने की योजना बना रहा है. इन सभी के अलावा ड्रग्स, बॉलीवुड इंडस्ट्री, सौन्दर्यता पिगेंट और पुलिस की अपराधी तक तलाश ट्रेलर को बहुत ही कौतूहल भरा बना देता है. 

आपको बता दें कि इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर Ram Raja Dwivedi है. जबकि मुख्य भूमिका में Andy Arora और Aparna Paranjape दिखाई दे रहे हैं. Aparna मुख्य अभिनेत्री होने के साथ-साथ फिल्म की प्रोड्यूसर भी है. फिल्म का निर्माण Overdose Entertainment के बैनर तले किया गया है. इसके अलावा फिल्म में MANSI VITANKAR, PRAKRITI PATEL, EDIN ROSE, SHARON PANDEY, SONIYA KASHYAP, NISHU AGARWAL, NAWESH KHAN, RIVA DESAI, MRIDULA OBEROI, NAMRUTA BHESONIA, KAMAL KORI, ANIL CHANDANI और RAM RAJA DWIVEDI जैसे कलाकार दिखाई देंगे. 

मीडिया से बातचीत में अभिनेता Andy Arora ने बताया कि डायरेक्टर Ram Raja Dwivedi ने फिल्म पर बारीकी से कार्य किया है. शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. इसी कारण वे अपने किरदार को मजबूती से पेश कर सकें. बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में मौका देने के लिए उन्होंने प्रोड्यूसर Aparna Paranjape को धन्यवाद दिया. 

Aparna Paranjape ने बताया कि वह फिल्म में माया का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में माया को ड्रग एडिक्ट के तौर पर दिखाया गया है.उन्होंने बताया कि बोल्ड सीन के दौरान उन्होंने कभी भी असहज महसूस नहीं किया, इसके लिए राम राजा का शुक्रिया, जिन्होंने हमेशा उन्हें सहज रखा.अपर्णा ने बताया कि इस फिल्म में कई बोल्ड सीन हैं परंतु उन सीन को शूट करते वक्त डायरेक्टर ने पूरी कास्ट को कंफर्टेबल रखा. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बोल्ड दृश्यों की शूटिंग के दौरान सेट पर कम से कम लोग मौजूद हों. 

मीडिया से बातचीत में Ram Raja Dwivedi ने बताया कि उनका मकसद हमेशा यूनिक कांसेप्ट को दर्शकों के सामने लाना है. Film Addiction के लिए पूरी टीम और सभी कलाकारों ने उनका पूरा सहयोग किया है. प्रोजेक्ट पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. 

Latest Stories