/mayapuri/media/post_banners/8f92f07799fdd32970885f3b85a9b3d190419fdd214531475352efcc5bb8c6dc.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रेस-3' की शूटिंग खत्म होते हैं, अली अब्बास जफर की अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग भी शुरु कर दी है। आपको बता दें, इस फिल्म में दस साल बाद एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
पहले फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' और 'मुझसे शादी करोगी' में भी दोनों साथ नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि फिल्म भारत की शूटिंग शुरु हो गई है।
प्रियंका जुलाई में शुरू करेंगी शूटिंग
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की पहली तस्वीर शेयर की है। जिसमें सलमान खान शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु करेंगी। फिलहाल वो अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'ए किड लाइक जैक' में बिजी हैं।
इससे पहले भी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर कहा था, 'फिल्म 'भारत' की तैयारियों को लेकर हम पूरे जोश में हैं। जल्द ही आपको इससे जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां मिलेंगी।' आपको बता दें, सलमान के साथ अली अब्बास की ये तीसरी फिल्म है।
इससे पहले सलमान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में उनके साथ काम किया है। फिल्म 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। आपको बता दें, फिल्म आधिकारिक रूप से साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओडी टू माइ फादर' से प्रेरित है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और