Advertisment

फिल्म क्रिटिक केआरके ने फिल्म 83 को लेकर कसा तंज

New Update
फिल्म क्रिटिक केआरके ने फिल्म 83 को लेकर कसा तंज

बॉलीवुड के जाने-मानें फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में बनें रहते है। वहीं केआरके को कई बार कानूनी नोटिस भी मिल चुके हैं। इसी बीच एक बार फिर से केआरके अपने एक ट्वीट से विवादों में आ गए है। केआरके ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 को लेकर ट्वीट किया है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, केआरके ने फिल्म 83 को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- रिलायंस मुझ पर डिफेमेशन का केस करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि उन्हें ये लगता है कि मैंने फिल्म 83 को बर्बाद कर दिया है। केआरके आगे कहते है- बहुत देर कर दी मेहरबान आते आते, कल तक ये कह रहे थे कि यह फिल्म 400 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी क्योंकि समोसा क्रिटिक्स ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं और ये मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।'

?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं इससे पहले भी कमाल राशिद खान ने फिल्म 83 को लेकर एक ट्वीट किया था। केआरके का ये ट्वीट भी काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था- 'फिल्म 83 का प्रमोशन कौन बनेगा करोड़पति, बिग बॉस, कपिल शर्मा शो सहित कई अन्य जगहों पर हुआ है। समोसा क्रिटिक्स ने उसे 5 स्टार भी दिए है। केआरके ने आगे कहा- 200 बॉलीवुड के लोगों ने इस फिल्म को प्रमोट किया है, लेकिन नतीजा- डिसास्टर। वहीं स्पाइडर मैन का कोई प्रमोशन नहीं हुआ है, कोई समोसा क्रिटिक नहीं है, बॉलीवुड ने झूठ नहीं कहा और नतीजा सुपरहिट है।'

Advertisment
Latest Stories