/mayapuri/media/post_banners/92fbdc8243ae43c7f24d8cc5965d7f4ff2f381a11aca487c3ac836928f1d15df.jpg)
जाने माने फिल्म क्रिटिक राशिद इरानी का सोमवार उनके आवास पर निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे। फिल्मी सर्कल में उनका बहुत नाम था। उन्हें पहले ही कई हेल्थ इशू थे। वो अपने घर पर अकेले रहते थे।
उनके निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि करण जौहर, रणदीप हुड्डा और सुधीर मिश्रा ने श्रद्धांजली दी।
करण जौहर ने राशिद इरानी के साथ पोटोज शेयर की और लिखा- “रेस्ट इन पिस राशिद....मुझे हमारी बाते और इंटरएक्शन याद है....सिनेमा पर आपकी इनसाइट हमेशा क़ीमती रहेगा।”
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया, 'सिनेमा आज थोड़ा कम पसंद किया जाता है..RIP #RashidIrani साब।'
फिल्ममेकर सूधीर मिश्रा ने ट्वीट किया- “ओह शिट! जब मैं अस्सी के दशक की शुरुआत में बॉम्बे आया था, तो यह उस तरह का बॉम्बेइट था जिसे मैं प्यार करने लगा था। सज्जन, दृढ़, चर्चा में खुद को रखते थे लेकिन हमेशा सुनते थे। उसके सामने उसका शहर बदल गया। वह फेलिनी के अमरकोर्ड में दादाजी की तरह था: अपने ही घर के पास खो गया!”
कई अन्य सेलेब्स ने किया ट्वीट-