Advertisment

आर. माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' का टीज़र आउट!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 आर. माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' का टीज़र आउट!

फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' का टीजर जारी कर दिया है.  इस फिल्म में आर माधवन के साथ अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. 

देखिए फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' का टीजर

Advertisment

बता दें हाल ही में फिल्म 'धोका-राउंड डी कॉर्नर' के चार पोस्टर रिलीज किए गए थे. 'धोका-राउंड डी कॉर्नर' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. ये फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

Advertisment
Latest Stories