Tanuja Hospitalised: अपने जमाने की मशहूर फिल्म एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी (Tanuja Mukherjee) की तबीयत बिगड़ गई. काजोल (Kajol) और तनीषा मुखर्जी की मां और अनुभवी बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा को मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनुजा फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस का हाल
आईसीयू में एडमिट हैं तनुजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनुजा मुखर्जी को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक्ट्रेस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं और फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. एक्ट्रेस तनुजा की तबीयत की खबर सामने आते ही लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. एक्ट्रेस की तबीयत अब पहले से बेहतर है.
तनुजा मुखर्जी ने कई फिल्मों में किया काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी बचपन से ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. तनुजा अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. वहीं एक्ट्रेस तनुजा स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. तनुजा की मुलाकात शोमू मुखर्जी से फिल्म एक बार मुस्कुरा दो के सेट पर हुई और दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली. वह नूतन की बहन हैं.
तनुजा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल
बता दें, अनुभवी एक्ट्रेस तनुजा ने कम उम्र में ही अपने दमदार अभिनय कौशल से सभी को प्रभावित किया था. तनुजा की पहली फिल्म 16 साल की उम्र में रिलीज हुई थी. दो फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित, तनुजा को हिन्दी फिल्मों में मेमदीदी (1961), चांद और सूरज (1965), बहारें फिर भी आएंगी (1966), ज्वेल थीफ़ (1967), नई रोशनी (1967), जीने की राह (1969), हाथी मेरे साथी (1971), अनुभव (1971), मेरे जीवन साथी (1972) और दो चोर (1972) जैसी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. अभिनेता संजीव कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी 60 के दशक की शुरुआत से लेकर 70 के दशक के अंत तक लोकप्रिय हुआ करती थी.