Advertisment

ज़ी सिनेमा पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ का हिंदी रीमेक ‘इट्स माई लाइफ’

author-image
By Mayapuri Desk
ज़ी सिनेमा पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ का हिंदी रीमेक ‘इट्स माई लाइफ’
New Update

अनीस बज़्मी के निर्देशन और बोनी कपूर एवं संजय कपूर के निर्माण में बनी नाना पाटेकर, हरमन बवेजा और जेनेलिया डिसूज़ा के अभिनय से सजी यह हल्की-फुल्की पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘इट्स माई लाइफ’ 29 नवंबर को आपके टीवी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी

पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए एक विश्वसनीय चैनल ज़ी सिनेमा ने हमेशा अपने दर्शकों को बेहतरीन हिंदी फिल्में दिखाई ‌हैं। इस साल यह चैनल बोनी कपूर की मजेदार फैमिली एंटरटेनर ‘इट्स माई लाइफ’ की रिलीज़ के साथ दर्शकों के मनोरंजन में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है। यह फिल्म 29 नवंबर को आपके टीवी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी

कहानी कहने के हास्यपूर्ण और दिल छू लेने वाले अंदाज़ के लिए मशहूर टैलेंट के दो पावरहाउस – मि. इंडिया, जुदाई, वॉन्टेड और मॉम जैसी जबर्दस्त मनोरंजक फिल्मों के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सिंह इज़ किंग और वेलकम बैक जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक अनीस बज़्मी ने समय-समय पर पर्दे पर अपना जादू चलाया है। दोनों ने साथ मिलकर नो एंट्री जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी और अब एक बार फिर इस हल्की-फुल्की फिल्म के जरिए ये दोनों अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म एक बाप-बेटे के रिश्ते की कहानी है, जिसमें अपने बेटे की जिंदगी में एक पिता की जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी कुछ ऐसी परिस्थितियों को जन्म देती है, जो इसे अपनी-सी लगने वाली एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाती हैं। बोनी कपूर और संजय कपूर के निर्माण में बने इस फैमिली ड्रामा की झलक दिखाने के लिए इस चैनल ने आज ‘इट्स माई लाइफ’ का ट्रेलर जारी किया।

यह फैमिली ड्रामा ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें नाना पाटेकर एक अहंकारी पिता का रोल निभाएंगे, जिसे मूल फिल्म में साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रकाश राज ने निभाया था। उनके साथ इस फिल्म में हरमन बवेजा, जेनेलिया डिसूज़ा और कपिल शर्मा भी हैं। जाने-माने फिल्मकार अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा, गुदगुदाने वाली कॉमेडी, दिल छू लेने वाले इमोशन्स और मनमोहक नजारों के साथ, मस्ती से भरा मनोरंजन देने का वादा करती है। इस फिल्म का जोशीला और दिलकश संगीत एल्बम मशहूर संगीतकार तिकड़ी – शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज़ किया है, जिसके बोल नीलेश मिश्रा और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।

इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, “यह फिल्म विशुद्ध पारिवारिक रिश्तों और उसकी उलझनों को उजागर करने के विचार से बनाई गई थी। यह ऐसा जॉनर है, जिसे हम सभी एंजॉय करते हैं। यह फिल्म एक बाप-बेटे के रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से दिखाती है, जिसमें एक बच्चे के पैदा होने से लेकर उसके जवान होने और जिम्मेदार बनने तक का सफर है। इसमें इतनी मजबूत, मर्मस्पर्शी और अपनी-सी लगने वाली भावनाएं हैं कि यह यकीनन दर्शकों से जुड़ जाएंगी। टेलीविजन हमेशा से ही बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचने का बड़ा जरिया रहा है और हमें पहली बार टेलीविजन पर अपनी फिल्म रिलीज़ करते हुए बेहद खुशी हो रही है। अपनी फिल्म को सीधे टीवी पर रिलीज़ करने के लिए ज़ी सिनेमा के साथ साझेदारी करना भी बढ़िया है, क्योंकि हमारा मानना है कि इस फिल्म को दिखाने के लिए यह एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनमेंट चैनल है। हमें उम्मीद है कि दर्शक अपने घरों में आराम से बैठकर अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को एंजॉय करेंगे।”

प्रोड्यूसर संजय कपूर ने कहा, “इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए मुझे बेहद गर्व हो रहा है, जो मेरे लिए कई मामलों में खास है। जब मैंने पॉपुलर तेलुगू फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ का हिंदी रीमेक बनाने के बारे में सोचा, तब मुझे पूरा यकीन था कि इस फिल्म की प्रभावशाली कहानी बॉलीवुड फिल्म प्रेमियों से भी एक मजबूत रिश्ता बना लेगी। ‘इट्स माई लाइफ’ एक मस्ती भरी, आधुनिक, इमोशनल और आज के दौर की फिल्म है, जो बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। अपनी खास कहानी के साथ हमारी फिल्म एक खास संदेश भी देती है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी दर्शक ज़ी सिनेमा पर अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखते हुए जरूर एंजॉय करेंगे।”

इस फिल्म के बारे में बताते हुए डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कहा, “जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट का चुनाव करता हूं तो मैं खुद को दर्शकों की जगह रखकर देखता हूं और उनके नजरिए से तय करता हूं कि यह मनोरंजक है या नहीं। हंसी-मज़ाक के डबल डोज़, ड्रामा, रोमांस और मंझे हुए कलाकारों के साथ ‘इट्स माई लाइफ’ एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज है, जो आपका दिल पिघलाएगी और साथ ही खुशियां भी फैलाएगी। मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है और मुझे यकीन है कि इस मुश्किल समय में टीवी पर इसकी रिलीज़ से सभी का मूड संवर जाएगा।”

सजय कपूर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग में बनी बोनी कपूर की फिल्म ‘इट्स माई लाइफ’ इस 29 नवंबर को आपके टीवी स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

#इट्स माई लाइफ #नाना पाटेकर #हरमन बवेजा
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe