Advertisment

उत्तराखंड के 7 जिलों में फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज पर प्रतिबंध

author-image
By Sangya Singh
New Update
उत्तराखंड के 7 जिलों में फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज पर प्रतिबंध

हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए उत्तराखंड के सात जिलों में केदारनाथ फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गयी है। इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म की कहानी 2013 में आयी केदारनाथ त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

Advertisment

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस फिल्म को उत्तराखंड के उन सात जिलों में प्रतिबंधित कर दिया गया है जहां हिंदू संगठन इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर और फिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पुतले जलाकर अपना विरोध जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौडी, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रों में स्थिति को देखते हुए निर्णय किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिलों में मल्टीप्लैक्स न होने के कारण उन्हें प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है। केदारनाथ फिल्म पर उठ रही आपत्तियों की समीक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली समिति ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक न लगाते हुए इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया था।

Advertisment
Latest Stories