Advertisment

उत्तराखंड के 7 जिलों में फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज पर प्रतिबंध

author-image
By Sangya Singh
उत्तराखंड के 7 जिलों में फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज पर प्रतिबंध
New Update

हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए उत्तराखंड के सात जिलों में केदारनाथ फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गयी है। इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म की कहानी 2013 में आयी केदारनाथ त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस फिल्म को उत्तराखंड के उन सात जिलों में प्रतिबंधित कर दिया गया है जहां हिंदू संगठन इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर और फिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पुतले जलाकर अपना विरोध जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौडी, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रों में स्थिति को देखते हुए निर्णय किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिलों में मल्टीप्लैक्स न होने के कारण उन्हें प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है। केदारनाथ फिल्म पर उठ रही आपत्तियों की समीक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली समिति ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक न लगाते हुए इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया था।

#bollywood news #Sara Ali Khan #Bollywood Film #Sushant Singh Rajput #Kedarnath #Film controversy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe