26 दिसंबर को रिलीज होगी दिल्ली के 'निर्भया कांड' पर बनी फिल्म By Mayapuri Desk 14 Dec 2018 | एडिट 14 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिल्ली की बस में हुई दर्दनाक, दुखद 'निर्भया कांड' से प्रेरित निर्माता तारिक खान और निर्देशक शारिक मिन्हाज की फिल्म 'दिल्ली बस' 28 दिसम्बर 2018 को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है। जिसे विपुल शाह ने प्रेजेंट किया है। निर्भया की छठवीं डेथ एनिवर्सरी पर यह फिल्म से जुड़े लोगों की श्रद्धांजलि है। इसका म्यूजिक ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। निर्भया का रोल हरियाणा की दिव्या सिंह ने किया है, जोकि पहले टीवी में एंकरिंग करती थी और यह उनकी पहली फिल्म है। हिंदी फीचर फिल्म 'दिल्ली बस' के क्रिएटिव डायरेक्टर एस के दास है, जोकि इसके स्क्रीन प्ले और डायलॉग भी है और इसमें एक पुलिस ऑफिसर का रोल भी किया है। डॉ.एस के दास ओडिसा के भुवनेश्वर के रेवेनुए डिपार्टमेंट में एस डी एम के तौर पर काम करते है। हिंदी फीचर फिल्म 'दिल्ली बस' के निर्माता तारिक खान और इसे विपुल आर शाह ने प्रेजेंट किया है। जोकि बिल्डर है,साथ ही साथ शो आर्गेनाइजर है और मुंबई में पिछले 10 वर्षों से नवरात्री में डांडिया का आयोजन करते आ रहे है।विपुल शाह कहते है,' पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन इस फिल्म से जुड़ने का कारण है कि लोगों को जागृत किया जाए और उनको यह देखकर आभास हो कि ऐसे हादसों से कैसे बचा जाय और उसके दर्द को समझे और ऐसे काम करने से लोग बचे। ' Sharique Minhaj, Divya Singh,Vipul Shah, Shahid, S K Das हिंदी फीचर फिल्म 'दिल्ली बस' के निर्देशक शारिक मिन्हाज है। जोकि हमेशा देश की ज्वलंत मुद्दों पर, सत्य घटनाओं पर और कॉन्ट्रोवर्शियल सब्जेट पर बनी फिल्मों का निर्देशन करते है। इससे पहले वे गुजरात के गोधरा कांड पर फिल्म 'चाँद बुझ गया', गुजरात माफिया से प्रभावित फिल्म' लतीफ़ - द किंग ऑफ़ क्राइम' और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म, 'चिनार-दास्तान-ए–इश्क़’ का निर्देशन कर चुके है। अपनी इस नयी फिल्म के बारे में निर्देशक शारिक मिन्हाज कहते है,' निर्भया कांड' ने पूरे देश को और साथ साथ मुझे भी झगझोर के रख दिया।इसकारण मैं फिल्म के स्क्रीन प्ले और डायलॉग राइटर अमित गुप्ता व एस के दास ने मिलकर इस केस की चार्ज शीट पर ही पूरी फिल्म तैयार की। इसमें थोड़ा फ़िल्मी लिबर्टी लिया गया है और कुछ अलग भी जोड़ा गया है। जिससे यह डॉक्युमेंटरी ना लगे। लेकिन यह पूरी तरह सत्य घटना से प्रभावित है।अब हर युवा को, सरकार को जागृत होना चाहिए और ऐसी घटना को रोका जाना चाहिए।' फिल्म के मुख्य कलाकार दिव्या सिंह, आंजन श्रीवास्तव, नीलिमा अज़ीम, संजय सिंह,एस के दास इत्यादि है। इसके निर्माता तारिक खान, निर्देशक शारिक मिन्हाज,प्रेसेंटर विपुल शाह, कांसेप्ट शारिक मिन्हाज, स्क्रीन प्ले और डायलॉग राइटर अमित गुप्ता व एस के दास ,संगीत अशफ़ाक़ हक व आरव, कैमरामैन जहांगीर मुल्ला, एडिटर सुनील यादव, लाइन प्रोडूसर शाहीद खान है। #bollywood #2012 Delhi gang rape #Nirbhaya Kand हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article