New Update
/mayapuri/media/post_banners/ec845f98689dd1563067e84e17356e985d605a1fecd6274e18aa7f3ddf461fe7.jpg)
Ajay Sharma, जो जग्गा जासूस, लूडो, करवाण, और अमेज़ॅन सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्मों के एडिटर रह चुके हैं उनका कल रात (4 मई) को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इसके बाद उनका निधन हो गया।
उनके निधन की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रंद्धाजली दी।
बता दें कि Ajay Sharma तापसी पन्नू की आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट के एडिटर भी थे। इसके अलावा, अजय ने बर्फी, ये जवानी है दीवानी, अग्निपथ, काई पो चे, लाइफ इन ए मेट्रो और द डर्टी पिक्चर के लिए असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम किया है।
Latest Stories