Advertisment

फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का नया गाना हुआ रिलीज

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का नया गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म'सुई धागा: मेड इन इंडिया' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना खटर-पटर रिलीज हुआ है इस गाने में ममता और मौजी के नए सफर की नई शुरुआत दिखाई है। इस गाने में दोनों एक दुसरे का साथ देते हुए अपनी नई कंपनी की शुरुआत करते हैं। गाने को सिंगर पापोन ने गाया है।

Advertisment

अनुष्का ने इस नए गाने को शेयर करते हुए लिखा, सुई सीधी खड़ी नाचे धागा!

फिल्म की बात करें तो  फिल्म सुई धागा की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो जिंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है। फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का किरदार निभा रहे है जो  स्वभाव से मौजी होता है। और उनका नाम भी फिल्म में मौजी हैं। वहीं अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी ममता का किरदार निभा रही हैं जो हर मुश्किल में उनके साथ खडी रहती है। इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

Advertisment
Latest Stories