Tiger 3 shows to start from 7 am: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) के साथ-साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. टाइगर 3 को रिलीज होने में महज 11 दिन ही बाकी हैं ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही हैं. इस बीच सलमान खान स्टारर की स्क्रीनिंग से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आए है जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे.
7 बजे से शुरु होगी फिल्म की स्क्रीनिंग (Tiger 3 shows to start from 7 am)
आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) स्टारर टाइगर 2 दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस बीच फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है कि मेकर्स टाइगर 3 की रिलीज डेट यानी12 नवंबर को देशभर में सुबह 7 बजे से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरु करेंगे. वहीं वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत में सुबह 7 बजे से #Tiger3 के पहले दिन, पहले शो के टिकट बुक करने के लिए तैयार हो जाइए, रविवार, 5 नवंबर को पूरे भारत में एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी.
टाइगर 3 इंटरकनेक्टेड #YRFSpyUnivers का अगला अध्याय है, जो 12 नवंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी <#दिवाली2023> हिंदी, तमिल और तेलुगु में. #IMAX, #4DX, #DBOX, #ICE जैसे कई प्रीमियम प्रारूपों में चल रहा है. , #PXL और #4DEmotion". वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में सलमान रॉ एजेंट टाइगर और कैटरीना आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका में थीं. 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने इसका निर्माण किया है. 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'टाइगर 3' धमाका करने के लिए तैयार है.