Advertisment

नहीं रहे फिल्म इंडस्ट्री के 'भीष्म पितामह'

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
नहीं रहे फिल्म इंडस्ट्री के 'भीष्म पितामह'

भारतीय फिल्म बाजार एक्सपर्ट संतोष सिंह जैन का बुधवार को निधन हो गया हैं। जी हां हालंकि उनकी उम्र 97 वर्ष बताई गई हैं। यह खबर उनके परपोते द्वारा प्राप्त की गई हर्ष ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा “हमारे परिजन और फिल्म व्यापार विशेषज्ञ संतोष सिंह जैन का मुंबई स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया। जैन साहब ने पेशेवर और निजी जिंदगी को शानदार तरीके से जिया। हमें हमेशा आपकी याद आएगी 'डैडी'।”

'सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन' (सीसीसीए) और 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एफएफआई) के अध्यक्ष रह चुके संतोष के निधन पर फिल्म जगत के व्यापार विभाग के कई लोगों मौजूद हुए। साथ ही लेखक-फिल्मकार अमित खन्ना ने कहा कि “संतोष सिंह जैन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे। यहां उन्होंने निर्माता, वितरक, प्रदर्शक और फाइनेंसर के तौर पर काम किया हैं। जैन साहब, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सम्मान सहित। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने ट्वीट कर लिखा, “संतोष सिंह जैन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। फिल्म व्यापार से जुड़े लोग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का भीष्म पितामह मानते हैं। वह अपने पीछे पूरा फिल्म व्यापार विभाग छोड़ गए हैं, जो एक सुपरमैन के निधन पर शोक मनाएगा।”

साथ ही व्यापार विशेषज्ञ अतुल मोहन ने कहा, “संतोष सिंह जैन को आयरनमैन भी कहा जाता था।' मोहन ने कहा, 'वह सीसीसीए के सबसे ज्यादा समय (34 वर्ष) तक अध्यक्ष रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

Advertisment
Latest Stories