/mayapuri/media/post_banners/cb74c8bcbe1c65936b3a05ee0feab8bdb6e9f430a25483b8fc12025a3b0a1af6.jpg)
हाल ही में मंगलवार को मुंबई में फिल्मफेयर ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में कई एक्ट्रेंस अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के जलवे बिखेरते नजर आई। आईयें देखते कुछ तस्वीरें
उर्वशी रौतेला की बात अगर करें तो उन्होंने अपनी हॉटनेस से सारी लाइमलाइट चुरा ली उर्वशी यहां बेहद ही हॉट अंदाज में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की सेक्सी ड्रेस पहन रखी है। जिस्में उनका सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है।
वहीं दुसरी और इस इवेंट में शिल्पा शेट्टी ने भी शिरकत की वह इस इवेंट में गोल्डन ऐमबेलिस्ड इवनिंग ड्रेस पहने नजर आई जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी ।इसके साथ शिल्पा ने हाई गील्स कैरी किए थे। इस दौरान उन्होंने कम ज्वूलरी पहनी थी।
सोफी चौधरी भी इस इवेंट में बेहद सेक्सी लुक में दिखी , इवेंट में वह सेक्सी गोल्डन गाउन पहना था। डीप क्लीवेज के साथ उनका गाउन में लेग्स पर भी कट था। सोफी की इन हॉट तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
वहीं करिश्मा कपूर भी इस इवेंट को अटेंड करने पहुंची इस दौरान करिश्मा बेहद ही हॉट लग रही थी। इस समय लोलो ने व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था। 44 साल की उम्र में भी लोलो बेहद हॉट और सेक्सी है। फिलहाल इन दिनों करिश्मा फिल्मों से दूर हैं।