फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का 91 साल की उम्र में हुआ निधन!

author-image
By Richa Mishra
New Update
फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का 91 साल की उम्र में हुआ निधन!

फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के पिता और फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सास ली. 90 के दशक में अब्दुल गफ्फार ने कई फिल्मों का निर्माण किया था. उन्हें डायबिटीज और अस्थमा सहित कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार इरला मस्जिद में किया जाएगा.   

गफ्फारभाई का नाम से फेमस थे. उन्होंने फिल्म निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म धर्मेंद्र और रेखा स्टारर फैमिली ड्रामा ‘झूठा सच’ थी.जिसके बाद वो एक्शन ड्रामा फिल्म ‘लहू के दो रंग’ से जुड़े थे और उन्होंने फिल्म ‘आ गले लग जा’, ‘हेरा फेरी’,‘महाभारत’ और ‘वेलकम’ का भी निर्माण किया था. उन्हें खासतौर पर मसाला फिल्मों के लिए जाना जाता था.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. 

Latest Stories