Advertisment

फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का 91 साल की उम्र में हुआ निधन!

author-image
By Richa Mishra
फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का 91 साल की उम्र में हुआ निधन!
New Update

फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के पिता और फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सास ली. 90 के दशक में अब्दुल गफ्फार ने कई फिल्मों का निर्माण किया था. उन्हें डायबिटीज और अस्थमा सहित कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार इरला मस्जिद में किया जाएगा.   

गफ्फारभाई का नाम से फेमस थे. उन्होंने फिल्म निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म धर्मेंद्र और रेखा स्टारर फैमिली ड्रामा ‘झूठा सच’ थी.जिसके बाद वो एक्शन ड्रामा फिल्म ‘लहू के दो रंग’ से जुड़े थे और उन्होंने फिल्म ‘आ गले लग जा’, ‘हेरा फेरी’,‘महाभारत’ और ‘वेलकम’ का भी निर्माण किया था. उन्हें खासतौर पर मसाला फिल्मों के लिए जाना जाता था.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. 

#bollywood latest news in hindi #bollywood news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #latest news in hindi #hera pheri #Phir Hera Pheri #Filmmaker Abdul Ghaffar Nadiadwala passed away #Abdul Ghaffar Nadiadwala
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe