फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने 2018
की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट तैयार करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस लिस्ट के बारे में अनुराग का कहना है कि उन्हें इन फिल्मों को देखकर जलन होती है। अपने ट्विट में कश्यप ने लिखा, '
मेरी लिस्ट एक जेलस फिल्ममेकर्स की है,
क्योंकि इनमें से कुछ या सभी ने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया,
मुझे साहस दिया,
मुझे अभिभूत कर दिया और मैंने खुद से पूछा, '
मैंने क्यों इसे इस तरह से नहीं देखा
।'
आप खुद देखिए, अनुराग की इस लिस्ट में सबसे पहले
‘
मुल्क
’
का नाम है,
जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया। ऋषि कपूर स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इसके बाद
‘
बधाई हो
’
का नाम है,
जिसमें नीना गुप्ता और आयुष्मान खुराना ने जबर्दस्त एक्टिंग की। बाकी फिल्मों में
‘
मंटो
’, ‘
अंधाधुन
’, ‘
तुम्बाड
’, ‘
मर्द को दर्द नहीं होता
’, ‘
सोनी
’, ‘
ओमर्टा
’
और
‘
अक्टूबर
’
है। अपनी इस लिस्ट में उन्होंने कुल नौ फिल्मों को शामिल किया है।
अनुराग ने ट्वीट में लिखा है,
मुझे नहीं लगता है कि बहुत अच्छी फिल्में हिंदी सिनेमा में हाल ही में बनी हैं। अनुराग ने कहा, कि उन्होंने जो फिल्में बनाई हैं,
उनका कोई खास क्रम नहीं है। लेकिन इन फिल्मों ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया है। बता दें, कि अनुराग कश्यप की भी इस साल एक फिल्म
‘
मनमर्जियां
’
रिलीज हुई,
जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया।