/mayapuri/media/post_banners/5dc72e0e9d967eabf9279a563fa84781b8ea4ef24bc096cc1c6a1ddf072ca024.jpg)
Kamal Kishore Mishra Arrest: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) के खिलाफ उनकी पत्नी यास्मीन को कार से मारने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की और अब पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है. है. मिली जानकारी के मुताबिक कमल किशोर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
Filmmaker Kamal Kishore Mishra tries to kill his wife and hits his wife with his car. Police registered a case against Kamal. pic.twitter.com/gB3PZLqR0Y
— NewsNowNation (@NewsNowNation) October 27, 2022
कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra)की पत्नी यास्मीन ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. यास्मीन ने कहा था कि, "कमल किशोर ने मिश्रा ने उन्हें मारने की कोशिश की थी". पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना के CCTV फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कमल मिश्रा अपनी कार से पत्नी को टक्कर मारकर उसे जमीन पर गिरा देता हैजिसकी वजह से उसके हाथ, पैर व सिर में गहरी चोट लगी हैं. आपको बता दें कि ये घटना 19 अक्टूबर 2022 को उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन की पार्किंग में हुई बताई जाती है. CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कमल (Kamal Kishore Mishra)एक अन्य महिला के साथ कार में बैठे थे, जैसे ही उनकी पत्नी आगे आईं, वहां से भागने के प्रयास में उसने पत्नी को मारा और घायल कर दिया.
कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) की बात करें तो वह वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन नाम से एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म देहाती डिस्को को प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही उन्होंने 'शर्मा जी की लग गई', 'फ्लैट नंबर 420' जैसी फिल्में बनाई हैं.