Advertisment

Rakesh Kumar Death: फिल्ममेकर Rakesh Kumar का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rakesh Kumar

Rakesh Kumar Death: दिग्गज फिल्म लेखक-निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का 81 साल की उम्र में 10 नवंबर 2022 को बॉम्बे में निधन हो गया हैं. वहीं राकेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. बता दें फिल्ममेकर काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. 

Advertisment

आपको बता दें कि राकेश कुमारकी याद में कल (13 नवंबर 2022) शाम 4 बजे से 5 बजे तक  सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला, अंधेरी (डब्ल्यू), बॉम्बे में प्रार्थना सभा होगी. 

 राकेश कुमार ने  द्वारा बनाई गई फिल्मों में खून पसीना, दो और दो पांच, मिस्टर नटवरलाल, याराना, जॉनी आई लव यू, दिल तुझको दिया, कौन जीता कौन हारा, कमांडर और सूर्यवंशी (1992) शामिल हैं. इनमें से उन्होंने दिल तुझको दिया, कमांडर और कौन जीता कौन हारा भी प्रोड्यूस किया था. वहीं उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया था.

Advertisment
Latest Stories