/mayapuri/media/post_banners/b8126cf9d74ac2c6a4c7a5e10b9bc8b2fb04cc991defae4702bd275926991518.jpg)
मर्चेंट रिकॉर्ड्स और गोडैडी इंडिया की नवीनतम प्रस्तुति 'माहौल' को पिछले दिनों मुम्बई में एक बड़े ही भव्य और शानदार अंदाज़ में जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी ख़ास मौजूदगी दर्ज कराई. दिलो-दिमाग़ को सुकून पहुंचाने वाला गीत 'माहौल' एक ऐसा गाना है जिसमें प्रेम और समर्पण की अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
आईपी सिंह द्वारा लिखित इस गाने को गाया, कम्पोज़ और इसे प्रोड्यूस राज पंडित ने किया है और इस म्यूज़िक वीडियो में भी एक लीड एक्टर के तौर पर नज़र आ रहे हैं और म्यूज़िक वीडियो में उनके साथ नज़र आ रही हैं बेहद ख़ूबसूरत वेदिका कौल व्यास. ग़ौरतलब है कि इस वीडियो सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर जाने-माने फ़िल्ममेकर रोहित शेट्टी ने एक्शन क्लैप दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा- "आमतौर पर एक्शन क्लैप किसी भी शॉट की शुरुआत में दिया जाता है. अब जब मैंने इस गाने के लॉन्च के मौके पर क्लैप दे दिया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि यह राज पंडित और उसकी पूरी टीम के लिए एक बढ़िया शुरुआत का संकेत साबित होगा."
म्यूज़िक वीडियो 'माहौल' को संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है इसके साथ ही यह गाना सभी प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग साइट्स पर भी उपलब्ध है.