/mayapuri/media/post_banners/88bb06555041d39e3a2e072d21a1980228827f8f41a755d0281e3a14fc4c17af.jpg)
मूल्यों से प्रेरित सोनी सब का ड्रामा शो ‘मैडम सर’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस शो की स्टार कास्ट बेहद टैलेंटेड है और इसकी कहानी ने दर्शकों को बांधकर रखा हुआ है। हाल ही में इस शो के लिये शूटिंग शुरू करने वाले कलाकार अपने सेट्स और साथी कलाकारों को मिस कर रहे हैं। हालांकि अभी की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए वे सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं और अपने प्रशंसकों से भी ऐसा ही करने और घर पर रहने की गुजारिश कर रहे हैं। सोनी सब के मैडम सर में हसीना मलिक का किरदार निभा रहीं गुल्की जोशी बता रही हैं कि वह इन दिनों घर पर रहते हुए किस तरह अपना समय बिताती हैं।
मैडम मल्लिका (ऊर्फ हसीना मलिक) अपना बहुत सारा समय घर पर बिता रही हैं और इस बारे में उन्होंने बताया कि, ‘‘अब चूंकि हमारे पास बहुत समय है, मैं खासतौर पर अपने घर को साफ कर रही हूँ। इस कठिन समय में अपने सभी नौकरों का अच्छी सेहत सुनिश्चित करने के लिये मैंने उन्हें अपने घरों में रहने के लिये कहाहै और सारे काम मैं ही कर रही हूँ, जैसे खाना पकाना, बर्तन धोना, कपड़े धोना, सब-कुछ खुद ही कर रही हूँ। इसके अलावा, जो समय बचता है, वह खुद की देखभाल में लगाती हूँ, जैसे अपने बालों में नियमित रूप से तेल लगाना और होम-मेड हेयर मास्क का उपयोग। मैं उन किताबों को भी पढ़ रही हूँ, जो मैंने पहले खरीदी थीं, लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण नहीं पढ़ सकी। इन महीनों में जो फिल्में मिस हो गईं, उनका भी मजा ले रही हूँ। इसके अलावा, कुछ ऑनलाइन कोर्स भी कर रही हूँ, जो हमेशा से करना चाहती थी।’’
/mayapuri/media/post_attachments/8eff3bf39b584365a4fdaaff75aa44842c43e7068f747860b55c9e62e00f1d9a.jpeg)
घर पर रहते हुए वर्कआउट करने का महत्व बताते हुए गुल्की ने कहा, ‘‘यह आराम करने का समय है, लेकिन अपने शरीर को फिट और एक्टिव रखना भी जरूरी है। मेरी ज्यादातर कसरत तो घर को साफ करने में ही हो जाती है, लेकिन मैं घर पर योग और कुछ दूसरी एक्सरसाइज भी कर रही हूँ।’’
अपने फैन्स की सुरक्षा की कामना करते हुए गुल्की ने कहा, ‘‘मैं जानती हूँ कि हर कोई इस बदली हुई लाइफस्टाइल से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यही इस समय की जरूरत है। मैं उन सभी डॉक्टरों और जरूरी सेवाएं देने वालों का धन्यवाद करती हूँ, जो हमारी सुरक्षा और हमें जरूरी चीजें देने के लिये निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। इसलिये मैं सभी से घर में रहने की अपील करती हूँ, ताकि वे और उनके आस-पास के लोग सुरक्षित रहें।’’
आप गुल्की को टॉप कॉप मैडम हसीना मलिक की भूमिका में देख सकते हैं ‘मैडम सर’ में, केवल सोनी सब पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)