/mayapuri/media/post_banners/d52e0ce297a50389252baafc404a88f82981f3174fec85e443fb057dbd471b92.jpg)
अभिनेता सलमान खान ने सोमवार रात को एक ऐसा ट्वीट किया जिसे वायरल होने में जरा भी वक़्त नहीं लगा. अपने ट्वीट में सलमान ने लिखा की मुझे लड़की मिल गयी. पहले तो इसकी वजह से सलमान को खूब ट्रोल किया गया, लेकिन हाल ही में उन्होंने साफ़ कर दिया की यह लड़की कोई और नहीं बल्कि मॉडल वरीना हुसैन है
आयुष के साथ वरीना हुसैन रोमांस करती नजर आएँगी
सलमान ने वरीना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘परेशानी की बात नहीं है आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए लड़की मिल गयी वरीना..तो डोंट वरी ना, बी हैप्पी ना. बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा जल्द उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म में आयुष के साथ वरीना हुसैन रोमांस करती नजर आएँगी. ख़बरों की माने तो वरीना कैडबरी सिल्क के विज्ञापन में नजर आ चुकी है.
सलमान खान के ट्वीट ने तब खलबली मचा दी जब उन्होंने ट्वीट किया की मुझे लड़की मिल गयी. और प्रशंसकों ने जब यह ट्वीट देखा ट्विटर पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात शुरू हो गयी इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा फैंस ने रिट्वीट किया है और साढ़े 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुकें है. लड़की मिलने की खबर पर किसी ने भाई को बधाई दी तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया. वैसे यह कोई नयी बात नहीं है जब भी सलमान कुछ करते है या कुछ कहते है तो उसकी सुर्खियाँ पहले ही बन जाती है.
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>