Advertisment

फाइनली वरुण ने बताया कब करने जा रहे है गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फाइनली वरुण ने बताया कब करने जा रहे है गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी

वरुण धवन का रिलेशनशिप किसी से छिपा नही है अक्सर वो अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ इवेंट या पार्टियों में दिख ही जाती है। दोनों मजबूत रिलेशनशिप में हैं और अब उनकी शादी को लेकर भी खबरें आने लगी हैं। बताया जा रहा था कि वरुण और नताशा इस साल कुछ उसी अंदाज़ में शादी करेंगे जितनी धूमधाम से पिछले साल कई सितारों ने शादी रचाई है। फिल्मफेयर से हुआ बातचीत में वरुण ने फाइनली नताशा से शादी को लेकर कुछ बातें कही हैं।

Advertisment

कलंक' ऐक्टर ने कहा, 'यह इस साल नहीं होने जा रही है। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं शादी नहीं करूंगा, लेकिन इतनी जल्दी नहीं करूंगा। यदि मैं ये सारी फिल्में कर रहा हूं तो मुझे उसके लिए भी सही वक्त चाहिए।' नताशा दलाल केवल वरुण से ही नहीं बल्कि उनके पैरंट्स से भी काफी क्लोज़ हैं और वह हाल ही में उनके साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थीं।

जब वरुण से नताशा और ऐक्टर के पैरंट्स के बीच की बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नताशा और मैं साथ स्कूल जाते थे, इसलिए वह तब से मेरे पैरंट्स को जानती है। इससे पहले भी वह मेरे पैरंट्स के साथ कई फंक्शन में शामिल हो चुकी हैं, भले उसके फोटोग्राफ नहीं हैं। वह मेरी मजबूती हैं, मेरा सहारा हैं। वह मेरी जिंदगी में स्थिरता का वजह हैं। यह बिल्कुल फैमिली की तरह है।'

Advertisment
Latest Stories