/mayapuri/media/post_banners/830a0c7b34fb471b32673fa55e445c65d91be7de30cbe9f698860fab744f73b5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर खंबर आ रही है की उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में एक केस दर्ज हुआ है। दरअसल, कुछ समय पहले रवीना बिहार मे एक होटल के उद्घाटन पर पहुची थी। इस दौरान उनकी यात्रा के समय सड़क पर जाम लग गया था, जिसे लेकर मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले के दर्ज होने के बाद अब मुजफ्फरपुर कोर्ट ने पुलिस को रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। रवीना के साथ-साथ दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बता दें की वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रवीना टंडन और मुजफ्फरपुर मे रहने वाले प्रणव कुमार और उमेश सिंह पर सीपीसी की धारा 156 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई करने का अदेश दिया है।