
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर आग लगने की खबर आई है। आपको बता दें, गोरेगांव स्थित ‘जीरो’ के सेट पर जिस वक्त आग लगी उस वक्त शाहरुख भी वहां मौजूद थे। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब जीरो के सेट पर आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी फिल्म सिटी स्थित जीरो के सेट पर एक बार शॉर्ट सर्किट से आग चुकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/70ee6146b45ca5e502de7d6b68986b2947007c926cd6e6fe639abc014925b5d7.jpeg)
जिस वक्त आग लगी उस समय शाहरुख खान शूटिगं कर रहे थे और बाकी क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। यह घटना साढ़े चार बजे के करीब हुई। खबरों के मुताबिक, एक लाइट के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। किंग खान शाहरुख पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7024b113f813eb5d5f99a702d975640a19ebfbaa95113a89204d058cdbf73a52.jpg)
बता दें, कि आग की चपेट में आने से शाहरुख खान बाल बाल बच गए थे और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे के गेट से सुरक्षित बाहर निकला था। आग में तकरीबन 20 लोग फंस गए थे जिन्हें दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू किया। शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/92786def9cbd43951d641351be1f061cadfe1d5266d70646fc93e14ed06cb0ea.jpg)
फिल्म में शाहरुख 40 साल के बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसने अभी तक शादी नहीं की है और शादी करने के लिए वो कई मैट्रिमोनियल वेबसाइट और मैरिज ब्यूरो की मदद ले रहा है। ऐसे में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा दोनों मिलते हैं और साथ साथ उत्तर भारत की सैर करते हैं, पर अनुष्का को फिल्म में पार्किंसन नाम की बीमारी है, जिस वजह से बहुत ज्यादा शेक करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/58db9b15611678f842e87707b5b016bd8f93eaacdad3d5e57322945ec8d72975.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)