/mayapuri/media/post_banners/35f7c9276ea75126dec20b51622cc729831b88582d5374108d69b620287f2c59.jpg)
मणिकर्णिका की सफलता के बाद कंगना एक बार फिर जबरदस्त रोल में नजर आने वाली है अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पंगा में कंगना नजर आने वाली है जिसका हाल ही में फर्स्टलुक और रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म के फर्स्ट लुक में कंगना जस्सी गिल के साथ खिलखिलाती नजर आ रही है।
कंगना रनौत की जोड़ी पंजाबी एक्टर जस्सी गिल के साथ दिखाई देंगी। आपको बता दें की इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में कंगना कबड्डी खेलते हुए नजर आएँगी। यह पहली बार होगा जब फिल्मी पर्दे पर कंगना एक्टर जस्सी गिल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
इस फिल्म में जस्सी गिल उनके पति की भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस कंगना की इस फिल्म में एक बार फिर आपको कंगना का दबंग स्टाइल देखने को मिलेगा। क्योंकि यह फिल्म नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर पर आधारित है। फिल्म में कंगना कबड्डी खेलते हुए दिखने वाली हैं।
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)