Advertisment

निर्माता शमीम अख़्तर व निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की हिंदी फिल्म रेड पंच का पीवीआर में हुआ फर्स्ट लुक लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्माता शमीम अख़्तर व निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की हिंदी फिल्म रेड पंच का पीवीआर में हुआ फर्स्ट लुक लॉन्च

निर्माता शमीम अख़्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की हिंदी फिल्म रेड पंच का भव्य फर्स्ट लुक मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में आज किया गया. इसके चीफ गेस्ट संगीतकार मीत ब्रदर्स थे. रौशनी मूवीज़ के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म किन्नर के विषय पर है. यहां मीडिया की भी भारी संख्या मौजूद थी. सभी मेहमानों ने प्रोड्यूसर शमीम अख्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत को इस फ़िल्म के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

फ़िल्म के हीरो अमाद मंटो हैं. इसमे योगिराज, सना अली खान, रमेश गोयल, इशरत अली, शवाज़ खान, शहजाद खान, राकेश बेदी, दीपक वर्मा, के के गोस्वामी, बीरबल, फिरोज़ पठान, शिवा रिंदानी, धर्मेंद्र, हेमंत बिर्जे, रौनक अली, ज़ारा खान, जैनिफर, भाग्यश्री,   जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. 

मीत ब्रदर्स ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और हीरो अमाद को बधाई दी और कहा कि आज कंटेंट चल रहा है, इसकी कहानी काफी अलग है, समाज को सन्देश देने वाली है.

फ़िल्म के निर्देशक ने बताया कि मुझे लगता है कि यह फ़िल्म अवार्ड लेकर जाएगी. रेड पंच को मैंने ही लिखा है, शमीम अख्तर ने बतौर प्रोड्यूसर साथ दिया है, यह एक बॉक्सर की कहानी है कैसे बॉक्सर को किन्नर बना दिया जाता है, फिर कैसे वह बदला लेता है. यह अलग टाइप की कहानी है. 5-6 महीने तक मैं किन्नर के साथ रहा, वर्कआउट किया, रिसर्च किया. मुझे उम्मीद है कि अच्छा सिनेमा बनेगा जो दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा.

वहीं फ़िल्म के हीरो अमाद मंटो ने डायरेक्टर संजीव जी और निर्माता शमीम अख्तर का शुक्रिया अदा किया कि इतनी चैलेंजिंग फ़िल्म और चुनौतियों भरे रोल के लिए उनका सेलेक्शन किया गया. बॉक्सर के रोल के लिए मैं तैयारी कर रहा हूँ.

ऎक्ट्रेस सना अली खान ने कहा कि 15 मार्च से इसकी शूटिंग बनारस में होगी, फ़िल्म में 5 गाने हैं. फ़िल्म में किन्नर का किरदार निभा रही हूं. यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन उम्मीद है कि बखूबी निभा सकूंगी.

किन्नर पर बनी फिल्म है. उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए. आज की जेनरेशन को भी उनका रेस्पेक्ट करना चाहिए. उनका मजाक न उड़ाए. निर्देशक बहुत अच्छे इंसान और लेखक भी हैं.

रमेश गोयल ने कहा कि ये मेरा इंडस्ट्री में 50वां साल है. मुझे गर्व है कि पचास साल से मैं काम कर रहा हूँ. 2023 का साल मेरे लिए लकी है, रेड पंच का टाइटल ही सब कुछ बता देता है.

ऎक्टर योगी राज ने कहा कि मैं पहली बार किन्नर का रोल कर रहा हूँ एक बॉक्सर को कैसे किन्नर बनाया जाता है, यह कहानी है. मार्च से बनारस में शूटिंग शुरू होगी. खलनायक के कई रोल किए हैं मगर किन्नर का रोल पहली बार किया है.

इस मौक़े पर रनवीर वाधवानी,  स्नेहलता मुद्गल, ज़हूर खान, अश्विनी ठक्कर, रवि शंकर पांडे, शुभम दुबे, शिव शंकर पांडे, बासिद, बाबू भाई, शाकिर हुसैन, आज़म, संतोष गुप्ता, शौकत अली, फहीम, इरफान अज़ीज़, डेविड बसु, गिनीलाल सालुंके, राजेंद्र वोडारे.

इस फंक्शन के पीआर की जिम्मेदारी पब्लिश मीडिया ने बखूबी निभाई.

-RAKESH DAVE

Advertisment
Latest Stories