/mayapuri/media/post_banners/f73f8185b5c52051d9a5d1322e5d1a4119cb140aeeb6dbcaf131efc8eb173d5c.jpg)
टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि बहुचर्चित फिल्म 'मुन्ना माइकल' जो 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और जिसका बजट लगभग 35 करोड़ बताया जा रहा है। उसका दूसरा पोस्टर रिलीज़ हो चूका है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी सस्पीशियस अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। यहाँ हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था। जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे वहीँ अब इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है। वहीँ अगर फिल्म कि बात कि जाए तो 'मुन्ना माइकल' फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और इस फिल्म में वो बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। जिसमे दिखाया जाएगा कि वो माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन हैं और उनका नाम मुन्ना है जो अपने टैलेंट की वजह से मुन्ना माइकल बन जाता है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ निधी अग्रवाल नजर आएंगी जो इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही है और इन दिनों जिनके साथ टाइगर के अफेयर के किस्से जोरों पर हैं। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसा दमदार एक्टर भी इस फिल्म में नजर आएगा। नवाजुद्दीन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।