Advertisment

रिलीज़ हुआ ‘वीरे दी वेडिंग’ का फर्स्ट लुक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रिलीज़ हुआ ‘वीरे दी वेडिंग’ का फर्स्ट लुक

फिल्म के फस्ट लुक पोस्टर में अपने शाही लहंगों से और शानदार लुक से दर्शकों की फिल्म के बारे में जिज्ञासा जगाने के बाद अब बहु प्रत्याशित फिल्म वीरे दी वेडिंग का पोस्टर रिवील हुआ हैं। शशांक घोष निदेशित इस फिल्म में करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम कपूर इन चार अभिनेत्रीयों को पहली बार एक साथ देखने मिलनेवाला हैं। फिल्म की पहली झलक से इन चारों अभिनेत्रीयों के कैमेरे के सामने नजर आते पोज, उनका शेरवानी और पगडी पहने दिख रहा खुबसुरत अंदाज काफी अलग लग रहा हैं।

Advertisment

publive-image

18 मई को होगी रिलीज़

इस प्रभावशाली फस्ट लुक के बाद दर्शकों को अब फिल्म वीरे दी वेडिंग का बेसबरी से इंतजार हैं। वीरे दी वेडिंग की शूटिंग अभी बाकी हैं। फिल्म का पहला शेड्युल दिल्ली में अभी-अभी खत्म हुआ हैं। सेफ्रॉन ब्रॉडकास्ट एंड मीडिया लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन के सहयोग से बनी, बालाजी मोशन पिक्चर्स व्दारा प्रस्तुत वीरे दी वेडिंग 18 मई 2018 को रिलीज होने वाली हैं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories