/mayapuri/media/post_banners/66f704d346c9dff19c9e242f1db816c18aad3392b47452c6fc73c30ce3d6be61.jpg)
2016 की कोर्ट रूम ड्रामा 'पिंक' में पहली बार एक साथ काम करने के बाद तापसी पन्नू और बिग बी अब सुजॉय घोष की मर्डर मिस्ट्री 'बदला' में फिर एक साथ काम रहे हैं। जिसकी शूटिंग उन्होंने स्कॉटलैंड के मैदानी क्षेत्रों में शुरू कर दी है। सह-कलाकारों ने हाल ही में एक प्यारी सी सेल्फी ली है। जिसमें बिग बी की मंद मुस्कान और तापसी की तिरछी मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है। इस फिल्म के द्वारा ये दोनों दूसरी बार एक साथ आ रहे हैं और जबकि इस सेल्फी में ये दोनों साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। जाहिर है कि फिल्म भी उतनी ही खूबसूरत होगी। इस बीच, तापसी आगामी हॉकी बायोपिक 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी के साथ भी दिखेंगी जो 13 जुलाई 2018 को रिलीज हो रही है।