/mayapuri/media/post_banners/ea07801f37b01e980b8d04707e24fecc9e96100c84ad5dde3c7054043352df91.jpg)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन एक्टर इसका एक उदाहरण है उनकी आने वाली फिल्म ‘ठाकरे’ जो बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक हैं हाल ही में इस फिल्म का टीज़र लॉन्च हुआ है। जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वरस्क्रीन पर आ रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं। लेकिन टीजर आने के बाद सारे कयासों को विराम लग गया है। शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में गेटअप भी कमाल है, और पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं। 'ठाकरे' नाम की इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरैक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है।
अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया फिल्म 'ठाकरे' का टीज़र
टीजर की शुरुआत ही दंगे के सीन के साथ होती है, जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिखाया गया है। जिसके पास एक पेट्रोल बम आकर फटता है, और उसके बाद दंगों का सीन आ जाता है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब के रोल में दिख रहे हैं और एकदम उनके अंदाज में ही अपार जनसमूह का अभिवादन करते दिख रहे हैं। शिवसेना के दिवंगत नेता बालासाहब ठाकरे पर बनने वाली बायॉपिक का गुरुवार को टीजर लॉन्च किया गया। यह टीजर सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मौका उनके लिए बहुत खास है क्योंकि बालासाहब के साथ उनका बेहद निजी और पारिवारिक संबध रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/9ab8a294af461c6c08652ae234d3f264fcdcd32ba23bbba3e3d67959154127f4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8636f1b264009b0202e570e85bb954c209ff514e9f94d0864d387b14bd4982e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ea5253f7cdc158274624db7281d4248f2947e6bcc18410813d1da04fb478c6b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e163c8e0bde348ad2cb3415618a756ab73d5b4fc5341073444ce550d168302d6.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)