/mayapuri/media/post_banners/f553d5ee0ee2ef655f12635908fedd5926ff310233abf8f23bf7410ce9f29bfc.jpg)
Nira Chhantyal Death Nepal Plane Crash: येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार 15 जनवरी 2023 को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 69 शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से एक शव नेपाल की मशहूर लोकगायिका नीरा छन्त्याल (Nira Chhantyal) का भी मिला था.
गायिका नीरा चंट्याल का निधन हो गया (Nira Chhantyal Death)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में होने वाले एक कॉन्सर्ट में शिरकत करने जा रही थीं. ऐसे में विमान हादसे में नीरा छन्त्याल की भी मौत (Nira Chhantyal Died) हो गई. नीरा के गाने नेपाल के सभी लोगों को पसंद आए. उनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. महज एक महीने पहले ही उन्होंने यूट्यूब पर अपना नया गाना अपलोड किया था, जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब (Folk singer Nira Chhantyal) सराहा था. पिर्तिको डोरी सहित उनके कई गीत नेपाल में बहुत लोकप्रिय हैं. नीरा की बहन ने इस हादसे में मौत की पुष्टि की है.
माघ संक्रांति की शुभकामनाएं
नीरा छन्त्याल ने अपने आखिरी पोस्ट में माघ संक्रांति की शुभकामनाएं दी थीं. इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर फोटो भी शेयर की. इससे पहले एक अन्य पोस्ट में नीरा ने लिखा था, 'मैं कल पोखरा में मस्ती करना चाहती हूं'.