'Brahmastra' के नक्शे कदम पर चलकर 'Adipurush' को कामयाबी दिलाने का फार्मूला तैयार

author-image
By Sharad Rai
New Update
Following the footsteps of 'Brahmastra', the formula for making 'Adipurush' successful is ready.

भले ही क्रिटिक की नज़रों में करन जोहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra फ्लॉप कही जा रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से जुड़े लोग इसे फ्लॉप मानने के लिए तैयार नही हैं. फिल्म तीसरे हफ्ते के आरंभ में अपनी निर्माण लागत की तरफ बढ़ती दिख रही है और अगले दो हफ्तों में सरप्लस की तरफ बढ़ती दिखेगी, फिर पूरी ज़िंदगी कमाई ही कमाई! यह आंकलन एक फिल्म एक्सपर्ट का है जो खुद को टी- सीरिज के करीब बताते हैं. अगर गौर करें तो टी- सीरीज निर्मित आने वाली फिल्म Adipurush 'आदिपुरुष' भी वैसी ही सफलता अर्जित करेगी वैसा टीम का मानना है क्योंकि जैसे जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, फिल्म के प्रचार की स्ट्रेजेडी उसी तरह आगे बढ़ती जाएगी.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट में 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra की शूटिंग के दौरान ही प्यार का परवान चढ़ा था.उनके विवाह पर फिल्म को खूब प्रचार प्रसार मिला. इधर 'आदिपुरुष' Adipurush की शूटिंग के दौरान फिल्म के हीरो प्रभाष और हीरोइन कृति सैनन में खूब प्यार की पेंगे मारने की चर्चा है. खबर है फिल्म रिलीज से पहले ये जोड़े भी विवाह कर सकते हैं.इनकी फिल्म के टीजर भी ब्रह्मास्त्र के टीजर से मिलते जुलते हैं. 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra VFX से सजी फिल्म रही है. शिवा  फिल्म का नायक शक्ति पुंज का प्रतीक है. 'आदिपुरुष' Adipurush का नायक राघव स्वयम भगवान राम है. इस फ़िल्म पर भी बताया जा रहा है VFX बजट ही 250 करोड़ है. 'ब्रह्मास्त्र' को बताते हैं 410 करोड़ में बनी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है तो 'आदिपुरुष' Adipurush का बजट 500 करोड़ है. 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra पैन इंडिया फिल्म है जो साउथ और नार्थ की सभी सर्किल के लिए बनी फिल्म है तो 'आदिपुरुष' भी वैसी ही बनाई गई फिल्म है जो हिंदी, तेलुगु के साथ साउथ की अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी.थियेटर रिलीज (12 जनवरी 2023) के बाद ही फिल्म  ओटीटी पर रिलीज के लिए जाएगी. फिल्म के प्रोमोज में 'ब्रह्मास्त्र' की तरह ही 'आदिपुरुष' के पोस्टर  वीएफएक्स अंदाज के हैं.

'आदिपुरुष' के कई प्लस पॉइंट भी हैं.इस फिल्म के प्रचार में हिन्दू मायथोलॉजी या पौराणिकता पर पर्दा डालने की कोई कोशिश नही हो रही है. कोलकत्ता में दुर्गाष्टमी पूजा हो या अयोध्या में राम लला पूजा इसका भरपूर लाभ फिल्म को मिलने वाला है. 'आदिपुरुष' के निर्माता भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और निर्देशक ओम राउत खुले सोच के हैं जिनकी म्यूजिकल रीच बहुत तगड़ी है. 'ब्रह्मास्त्र' को पसंद करने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर अभी से 'आदिपुरुष' जोड़ी- प्रभाष और कृति को सर्च करने लगे हैं... डर है कहीं 'बायकॉट' समर्थक भी सर्च पर ना लग जाएं!

Latest Stories